बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में हॉस्टल में रहने वाली छात्रा केयर टेकर के सामने कूद गई। हादसे में गंभीर रुप से घायल छात्रा की मौत हो गई है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा की रहने वाला छात्रा आश्रय दत्त ने कर्मशाला हॉस्टल में दो महीने पहले दाखिला लिया था।
मोबाइल में छात्रा बात करते हुए छत की तरफ गई थी और अचानक छलांग लगा दी। हादसे के बाद हॉस्टल प्रबंधन ने छात्रा को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में सिरगिट्टी टीआई रजनीश सिंह का कहना है कि पुलिस जानकारी जुटा रही है। छात्रा के मोबाइल की जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि छात्रा किससे मोबाइल पर बात कर रही थी। मोबाइल की जांच और साथ में रहने वालों से पूछताछ के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा।