संभल बावली की खुदाई करा रहा जिला प्रशासन, जमीन के नीचे प्राचीन इमारत और सुरंग मिली

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल के लक्ष्मणगंज में मिली 150 साल पुरानी बावड़ी की खुदाई फिर शुरू हो गई है। जेसीबी और मजदूर लगाकर बावड़ी की खुदाई की जा रही है। बावड़ी की खुदाई के बाद पूरी तस्वीर सामने आई है। कलेक्टर डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई भी मौके पर पहुंचे। डीएम ने बावड़ी का नक्शा देखा। कहा- वर्तमान में 210 वर्ग मीटर है, लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिसे हटवाया जाएगा। यह लगभग 125 से 150 साल पुरानी होगी। 

इस तरह से आई चर्चा में 

लक्ष्मणगंज में 17 दिसंबर को बांके बिहारी का मंदिर खंडहर अवस्था में मिला था। 21 दिसंबर यानी शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में इसी मोहल्ले की बावड़ी पर अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। डीएम के निर्देश पर खुदाई हुई, तो एक सुरंग मिली। बांके बिहारी मंदिर से बावड़ी की दूरी 150 मीटर है। कलेक्टर के अनुसार अभी तक नाप नहीं की गई है। पालिका चंदौसी ईओ कृष्ण सोनकर ने बताया कि खुदाई कल से चल रही है। बताया जा रहा है कि यहां स्टेट रहा है, रियासत का यह पोर्टल रहा है। अब संज्ञान में आ गया, तो सच भी सामने आ जाएगा कि यह क्या और कैसे है? सारी बातें क्लियर हो जाएंगी। 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *