तिरुवनंतपुरम। केरल के कन्नूर में बुधवार देर शाम स्कूल बस पलटने से छात्रा की मौत हो गई और 14 स्टूडेंटस घायल हो गए। घायल स्टूडेंटस का उपचार निजी अस्पताल में चल रही है। हादसे वाली बस कुरुमाथुर चिन्मय स्कूल की थी।
स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को घर वापस ले जा रही थी। पुल से उतरते समय बस को ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और बस चौराहे के पास खंभे से टकराकर दो बार पलट गई। बस पलटने का हादसा एक घर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में आते ही जमकर वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला
हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बस से छात्रों को ड्रायवर को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे में घायल और मृत बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृत छात्रा का नाम नेध्या पुलिस द्वारा बताया जा रहा है।