दिल्ली। तमिलनाडु में ईडी के अफसरों की कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य मंत्री और डीएमके महासचिव दुरईमुरुगन के खिलाफ जांच के तहत शुक्रवार को छापेमारी की। वेल्लोर में दुरईमुरुगन के करीब चार स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। ईडी के सूत्रो के अनुसार तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री और कुछ अन्य के खिलाफ मामला भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन और 200 रुपये के नोटों को 500 और 1,000 रुपये के नोटों से बदलने में बैंक अधिकारियों द्वारा की गई धोखाधड़ी से संबंधित है।
बदले की कार्रवाई: सीएम
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके मुखिया एमके स्टालिन ने उनकी सरकार के मंत्री और नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदला करार दिया है। उन्होंने कहा था कि भाजपा राजनीतिक बदले में यह सब करा रही है। यह भाजपा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने तमिलनाडु में बनी अभिनेता विजय की नई पार्टी पर आरोप लगाया कि वे डीएमके को खत्म करना चाहते हैं।