मनेंद्रगढ़। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने साय सरकार को घेरा है। सिंहदेव ने कहा, कि मुकेश ने 100 करोड़ से भी ज्यादा निर्माण कार्यों की अनियमितता का खुलासा भी किया था । उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। यदि पत्रकारो के साथ ये स्थिति बनेगी तो ये मान के चलिए की आम नागरिक की स्वतंत्रता भी खतरे मे पड़ेगी। सिंहदेव ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए।
चुनाव में क्रिमिनल एक्टिविटी वाले लोग प्रतिनिधि बनकर आए
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, कि कवर्धा मे जो घटना हुई है गृह मंत्री का जिला है। लोकसभा और विधानसभा से चालू करके देखे वहां पर क्रिमिनल एक्टिविटी से जुड़े लोग जनप्रतिनिधि चुनकर आए है। जेलों मे रहकर लोग चुनवा लड़ते है और जीतकर आते है। सिंहदेव ने कहा कि निश्चित रूप से हर राजनीतिक दल को इस बारे मे गंभीर चिंतन करना चाहिए, कि ऐसे लोग जिनकी अपराधिक छवि है, उनको राजनीती मे अवसर नहीं देना चाहिए।