बेंगलुरु। भारत में HMPV वायरस का पहला मामला बेंगलुरु में सामने आया है, जहां एक 8 महीने की बच्ची पॉजिटिव पाई गई। इसके लक्षण कोरोना वायरस जैसे हैं और यह वायरस खासतौर पर छोटे बच्चों को प्रभावित करता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्ची या उसके माता-पिता ने हाल ही में विदेश यात्रा नहीं की थी। टेस्ट एक निजी अस्पताल में किया गया था और नमूनों की जांच बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में की गई थी। भारतीय सरकार स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा की दृष्टि से टेस्टिंग शुरू की जा रही है।
WHO से ले रहे अपडेट
केंद्रीय सरकार ने कहा है कि चीन में HMPV के मामलों में बढ़ोतरी फ्लू के मौसम को देखते हुए सामान्य है। भारत पूरी तरह से तैयार है ताकि श्वसन संबंधी बीमारियों में किसी भी वृद्धि का सामना किया जा सके। सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और WHO से चीन की स्थिति पर नियमित अपडेट ले रही है।
कोरोना जैसे लक्षण
HMPV के लक्षण कोरोना वायरस जैसे होते हैं, जैसे सर्दी, खांसी, बुखार और नाक का बंद होना। यह वायरस ज्यादातर बच्चों को प्रभावित कर रहा है, खासकर 2 साल से कम उम्र के बच्चों को।
HMPV के सामान्य लक्षण
चीन के रोग नियंत्रण केंद्र (CDC) के अनुसार, HMPV के लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक का बंद होना और गले में खराश शामिल हैं। इसके अलावा, इन्फ्लूएंजा A, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और COVID-19 के मामले भी सामने आ रहे हैं।