चेन्नई। तमिलनाडु के विधायक सोमवार को 2025 के पहले विधानसभा सत्र (Tamil Nadu Vidhansabha Session) से पहले सचिवालय पहुंचे। सत्र में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के संबोधन से शुरू हो गया है।
राजनेताओं के अनुसार सत्र की शुरुआत में विपक्ष द्वारा प्रमुख मुद्दों को उठाए जाने की संभावना है, खासकर शून्य घंटे के दौरान। विधानसभा अध्यक्ष अप्पावू ने पहले राज्यपाल आरएन रवि को नए साल के पहले विधानसभा सत्र में पारंपरिक संबोधन देने के लिए आमंत्रित किया था।
सहयोगी पार्टियों का सामना करना पड़ेगा सरकार को
सत्र के दौरान DMK सरकार को चुनौतियों (Tamil Nadu Vidhansabha Session) का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उसकी सहयोगी पार्टी VCK ने विधानसभा अध्यक्ष को एक नोटिस भेजा है। जिसमें अन्न विश्वविद्यालय मुद्दे पर चर्चा करने का निवेदन किया गया है। विधानसभा सत्र के पहले दिन ही बवाल होने की उम्मीद है।