चेन्नई। तमिलनाडु में विधानसभा सत्र (Tamil Nadu Vidhansabha Session) जारी है। बुधवार को विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है। सत्र में शामिल होने के लिए तीसरे दिन AIADMK के विधायक काले शर्ट पहनकर विधानसभा में पहुंचे। इस सत्र में अन्ना यूनीवर्सिटी में छात्रा के साथ हुए रेप के मामले में सरकार को घेरने की तैयारी अन्य दलों द्वारा की जा रही है। सरकार पर विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है, कि वो पूरे मामले में धीरे कार्रवाई कर रही है।
तमिलनाडु विधानसभा सत्र (Tamil Nadu Vidhansabha Session) में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव रखा जाएगा। सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्षी पार्टियों ने अन्ना यूनिवर्सिटी के सेक्सुअल अटैक मामले को लेकर सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया।
दिसंबर में हुई थी घटना
अन्ना यूनिवर्सिटी (Tamil Nadu Vidhansabha Session) में छात्रा के साथ दिसंबर में सेक्सुअल अटैक की घटना हुई थी। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। छात्रा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि जब वह अपने दोस्त से बात कर रही थी, तब एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे धमकाया और शारीरिक हमला किया।