मुंबई। निर्देशक अश्विन कुमार मोस्ट अवेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा का टीजर रिलीज हो चुका है। उनकी यह एनिमिटेल फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। अश्विन कुमार की आने वाली एनीमेटेड सीरीज़ महावतार नरसिंह अपनी शानदार, रोमांचक और भव्य पोस्टर्स के साथ काफी चर्चा में है। यह मास्टरपीस दो बड़े प्रोडक्शन हाउस, होम्बाले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शन्स से आ रहा है। यह महावतार सीरीज़ की शुरुआत है, जो भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों की कहानियाँ पेश करने वाली है।
मेकर्स ने पहले ही आज के दिन टीज़र रिलीज़ का ऐलान किया था, और आखिरकार इसे मकर संक्रांति के मौके पर जारी कर दिया गया. यह एक ऐसा सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है. जहां एक तरफ महा कुंभ मेला चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस खास टीज़र को देखना सच में एक दिव्य अनुभव से कम नहीं होने वाला।
महावतार नरसिंह भक्ति और उम्मीद की कहानी है, जो भक्त प्रह्लाद के माध्यम से सुनाई जाती है. इसमें दिखाया गया है कि भगवान विष्णु नरसिंह के रूप में कैसे अवतरित होते हैं, बुराई का अंत करते हैं और मानवता को फिर से स्थापित करते हैं। मेकर्स का मानना है कि यह एक ऐसी कहानी है, जिसे सुनाना बेहद जरूरी है। क्योंकि यह एक बहुत ही खास और अनोखी दुनिया है, ऐसे में मेकर्स ने तय किया कि इसे दिखाने के लिए एनीमेटेड फिल्म सबसे अच्छा तरीका होगा, ताकि इसकी हर बारीकी को सही तरीके से बिना किसी रुकावट के दिया जा सकें।