अल-सल्वाडोर अब अपराधियों और अवैध अप्रवासियों को अपनी जेलों में रखेगा

वॉशिंगटन। मध्य अमेरिकी देश अल-सल्वाडोर ने अमेरिका के साथ एक नया समझौता किया है, जिसके तहत वह हिंसक अपराधियों और अवैध अप्रवासियों को अपनी जेलों में रखेगा। यह प्रस्ताव अल-सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के सामने रखा, जिसे तुरंत मंजूरी मिल गई।

मार्को रुबियो ने इस समझौते को सराहा और कहा कि यह पहली बार है जब किसी देश ने दूसरे देशों के अपराधियों को अपनी जेलों में रखने की पेशकश की है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलोन मस्क ने भी इसे एक अच्छा कदम बताया है। हालांकि, मानवाधिकार संगठनों ने इस फैसले की आलोचना की है। उनका कहना है कि अमेरिका के अपराधियों को दूसरे देशों में भेजना गलत हो सकता है।

अल-सल्वाडोर में एक नई जेल, CECOT बनाई गई है, जिसमें 40,000 कैदियों को रखने की क्षमता है। इसे दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में से एक माना जाता है। राष्ट्रपति बुकेले का कहना है कि इससे दोनों देशों को फायदा होगा और अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी। उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से अल-सल्वाडोर में अपराध की दर में गिरावट आई है, लेकिन उनकी नीतियों पर विवाद जारी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *