यात्री संकट; बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा दो दिन में बंद

Passenger distress

बिलासपुर। केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत शुरू की गई बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा महज दो महीने में ही बंद हो गई है। यात्रियों की कमी की वजह से यह सेवा पिछले दो दिनों से स्थगित है। 19 दिसंबर को फ्लाई बिग एयरलाइन द्वारा इस रूट पर 19 सीटर विमान संचालित किया गया था, जिससे रातभर के रेल यात्रा को एक घंटे से भी कम समय में पूरा किया जा सकता था।

शुरुआत में हवाई यात्रा का किराया महज 999 रुपये था, लेकिन अब यात्रियों की कमी के कारण यह सेवा बंद हो गई है। हालांकि, फ्लाई बिग एयरलाइन ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि हवाई यात्रा का किराया ज्यादा होने के कारण लोग इस सेवा का उपयोग नहीं कर रहे थे। अब यह सवाल उठता है कि इस हवाई सेवा को फिर से कब शुरू किया जाएगा, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *