Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान बाहर

दिल्ली। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। वहीं, न्यूजीलैंड और भारत की टीमें ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच गईं।

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर यह टारगेट आसानी से चेज कर लिया।

न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने शानदार 105 बॉल पर 112 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का भी लगाया। टॉम लैथम ने 55 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 77 और जाकिर अली ने 45 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए 4 विकेट लिए और मैच में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम भी अंतिम चार में पहुंच गई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्के

बांग्लादेश: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *