राहुल गांधी के करीबी नेता पर लगा जमीन कब्जा करने का आरोप, बयानबाजी शुरू

दिल्ली।  इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने BJP के अवैध जमीन के आरोपों का खंडन करते हुए बुधवार को कहा- भारत में मेरे पास कोई जमीन, घर या शेयर नहीं है।

BJP नेता एन आर रमेश ने आरोप लगाया है कि सैम पित्रोदा ने पांच सीनियर गवर्मेंट ऑफिसर की मदद से कर्नाटक के बेंगलुरु के येलहंका में 12.35 एकड़ की सरकारी जमीन अवैध रूप से हासिल की। साथ ही लीज की अवधि खत्म होने के बाद भी सरकारी जमीन वापस नहीं की। उस जमीन की अभी के समय 150 करोड़ रुपए कीमत है। सैम पित्रोदा, जो इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और राहुल गांधी के करीबी हैं, ने बीजेपी के अवैध जमीन के आरोपों को नकारा है। उन्होंने कहा कि भारत में उनके पास कोई जमीन, घर या शेयर नहीं हैं।

पित्रोदा बोले सब झूठ

बीजेपी नेता एन आर रमेश ने आरोप लगाया था कि सैम पित्रोदा ने बेंगलुरु के येलहंका में सरकारी जमीन अवैध रूप से कब्जाई। उनका दावा था कि पित्रोदा ने सरकारी अधिकारियों की मदद से 12.35 एकड़ जमीन हासिल की और लीज खत्म होने के बाद भी उसे वापस नहीं किया, जिसकी कीमत अब 150 करोड़ रुपए है। सैम पित्रोदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने कभी भारत सरकार से वेतन नहीं लिया और न ही कभी रिश्वत दी या स्वीकार की। उन्होंने इस आरोप को पूरी तरह से झूठा बताया।

बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि पित्रोदा ने 1993 में एक संगठन की स्थापना की और 1996 में कर्नाटका के वन विभाग से 12.35 एकड़ वन भूमि लीज पर ली। हालांकि, लीज समाप्त होने के बाद भी वह जमीन वापस नहीं की गई। इसके अलावा, 17 फरवरी को सैम पित्रोदा ने कहा था कि भारत को चीन को अपना दुश्मन नहीं मानना चाहिए और चीन के साथ रिश्ते सुधारने की आवश्यकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *