केंद्र ने वक्फ बिल में 14 बदलावों को दी मंजूरी, विपक्ष ने जताया विरोध

दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने वक्फ बिल में 14 बदलावों को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बिल 10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में पेश किया जा सकता है। वक्फ बिल में इन बदलावों के बाद, जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की रिपोर्ट के आधार पर नया ड्राफ्ट तैयार किया गया है।

इससे पहले, 13 फरवरी को संसद के बजट सत्र के पहले चरण में वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पेश की गई थी। विपक्ष ने इस रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए इसे फर्जी करार दिया था। रिपोर्ट में विपक्ष की असहमतियों को न शामिल किए जाने का आरोप लगाया गया था। वक्फ (संशोधन) विधेयक को लोकसभा में अगस्त 2024 में पेश किया गया था, जिसके बाद इसे JPC के पास भेजा गया था।

JPC ने 44 संशोधनों पर चर्चा की थी, जिनमें से 14 संशोधनों को भाजपा और NDA के सांसदों ने स्वीकार किया, जबकि विपक्षी संशोधनों को खारिज कर दिया गया। अलपसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बिल को पेश किया था, जबकि विपक्ष ने इसे मुस्लिम विरोधी बताते हुए विरोध किया था। अब, यह बिल संसद के अगले सत्र में पेश किया जा सकता है, हालांकि विपक्ष इसका विरोध जारी रखे हुए है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *