पत्नी की हत्या करके उसका शव जलाने वाले आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा। छत्तीसगढ़ की सरगुजा पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले उत्तर प्रदेश के आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम पुलिस द्वारा अमरीश कुमार बताया जा रहा है। आरोपी को शक था, कि उसकी पत्नी उस पर नजर रखती है। इस बात से नाराज होकर वो उसे सरगुजा घुमाने के नाम पर लाया और उसकी हत्या करने के बाद बॉडी को जला दिया।

हत्या के बाद आरोपी 14 फरवरी को जीआरपी शहडोल पहुंचा और अपनी पत्नी की ट्रेन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर लखनपुर के कुंवरपुर जंगल में एक जला हुआ कंकाल बरामद किया गया, जिसे आरोपी ने अपनी पत्नी का शव बताया।

मौके से मृतका के अधजले कपड़े और एक बाजारू अंगूठी भी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ 194 बी.एन.एस. एवं 103(1), 238 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। जहां से आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में अंबिकापुर के सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *