तुहिन कांत पांडे होंगे नए SEBI चीफ, 3 साल का कार्यकाल

दिल्ली। केंद्र सरकार ने वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) का अगला प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की है। वे अगले 3 सालों तक इस पद पर रहेंगे और मौजूदा सेबी चीफ माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे, जो 28 फरवरी को रिटायर हो रही हैं।

तुहिन कांत पांडे ओडिशा कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं। वे मोदी 3.0 सरकार में भारत के प्रमुख सचिवों में से एक हैं। वर्तमान में वे केंद्र सरकार में चार महत्वपूर्ण विभागों का संचालन कर रहे हैं। उन्हें 7 सितंबर 2024 को वित्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था। सरकार ने 27 जनवरी को नए सेबी चीफ के लिए आवेदन मांगे थे।

माधबी पुरी बुच का कार्यकाल 3 साल का था, और उन्होंने 2 मार्च 2022 को अजय त्यागी की जगह ली थी। बुच को उनके सख्त स्वभाव के लिए जाना जाता है। नए SEBI चीफ को ₹5.62 लाख प्रति माह सैलरी मिलेगी, जो केंद्र सरकार के सेक्रेटरी के बराबर होगी, लेकिन कार और घर के बिना।

माधबी बुच ने बैंक से शुरू किया था कैरिएयर

माधबी बुच ने 1989 में ICICI बैंक से अपना करियर शुरू किया था। वे 2007 से 2009 तक ICICI बैंक की एग्जीक्युटिव डायरेक्ट थीं और 2009 से 2011 तक ICICI सिक्योरिटीज की CEO थीं। उन्होंने 2011 में सिंगापुर में ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल में भी काम किया और फाइनेंशियल सेक्टर में 30 साल का अनुभव प्राप्त किया। वे सेबी की कई कमेटियों का हिस्सा रही हैं और वर्तमान में इसके एडवाइजरी कमेटी में भी थीं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *