साय कैबिनेट की बैठक 2 मार्च को, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

Say government gave a gift to B.Ed protesters, read the important decisions of the cabinet…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 2 मार्च (रविवार) को कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे से नया रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन में होगी। इस बैठक में किसान, महिलाओं और युवाओं से जुड़े हुए निर्णय लिए जा सकते है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, और 3 मार्च को साय सरकार का बजट पेश किया जाएगा। बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले यह कैबिनेट बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।

वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट

साय सरकार का मुख्य बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का हो सकता है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को बजट पेश करेंगे, जिसमें कई नई योजनाओं और घोषणाओं को शामिल किया जाएगा।

वित्त विभाग ने बजट प्रस्ताव तैयार करने से पहले सभी विभागों को निर्देश दिया था कि वे पिछले वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करें। इसी आधार पर बजट का मसौदा तैयार किया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *