बिलासपुर। कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने धान संग्रहण केंद्र पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में संग्रहण केंद्र बंद कर दिए गए थे और राइस मिलर सीधे समितियों से धान उठाते थे, जिसके कारण जीरो शॉर्टेज को लेकर समितियों को इनाम भी मिला था।
अब बीजेपी सरकार ने फिर से संग्रहण केंद्र चालू कर दिया है, जो उनके अनुसार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा और सरकार को नुकसान होगा। श्रीवास्तव ने कहा कि इससे ट्रांसपोर्टिंग का खर्च बढ़ेगा और सरकार पर करोड़ों का फिजूल खर्च होगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर विरोध करेगी और संग्रहण केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी, क्योंकि बीजेपी सरकार इन केंद्रों से भ्रष्टाचार करने की योजना बना रही है।