रायपुर। रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बड़े बुकियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लग्जरी कार (जगुआर) में घूम-घूमकर चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में सट्टा खेलवा रहे थे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले अपना नेटवर्क सक्रिय कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास अग्रवाल उर्फ विक्की और सौरभ जैन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से कई मास्टर आईडी, मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए हैं, जिनमें करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है। ये आरोपी कई ऑनलाइन बेटिंग आईडी जैसे Classic777, Bet999 के मास्टर थे, जिनके जरिए वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और अन्य स्पोर्ट्स इवेंट्स में सट्टा चला रहे थे।
70 से अधिक ग्राहक, करोड़ों का लेन-देन
जांच में पता चला कि इन बुकियों के पास 70 से ज्यादा ग्राहक जुड़े थे, जो सट्टा लगाने के लिए मास्टर आईडी का इस्तेमाल कर रहे थे। इन ग्राहकों के माध्यम से करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ था। जब्त किए गए मोबाइल और लैपटॉप से अन्य सट्टेबाजों और ग्राहकों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी जांच जारी है।
काली कमाई को सफेद करने की योजना
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अपनी काली कमाई को राइस मिल, ठेकेदारी और अन्य व्यापारों में निवेश करने की योजना बना रहे थे। पुलिस अब उनके अन्य ठिकानों की भी जांच कर रही है।
ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई जारी
क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने कहा कि पुलिस ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी सट्टेबाजी का संचालन हो रहा हो, तो पुलिस को सूचना दें।