91 किलो चांदी के साथ समता एक्सप्रेस में तस्कर गिरफ्तार, पुलिस से बचने जनरल कोच में कर रहा था सफर

झांसी। समता एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे युवक को 91 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। युवक चांदी की सिल्लियों और आभूषणों को बोरियों में भरकर तस्करी करने जा रहा था। झांसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने उसे पकड़ लिया और चांदी को जब्त कर लिया।

सूचना मिलने पर बुधवार को जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने ट्रेन के सभी डिब्बों की जांच शुरू की। जब टीम जनरल कोच में पहुंची, तो एक युवक घबराकर शौचालय की तरफ भागने लगा। शक होने पर उसे पकड़कर पूछताछ की गई, और युवक ने सब कुछ उगल दिया। बोरियों में चांदी की सिल्लियां और आभूषण देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।चांदी तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक का नाम राहुल कुशवाहा है। वह आगरा के जगनेर क्षेत्र का निवासी है। राहुल ने बताया कि नागपुर से चांदी लेकर वह मथुरा के व्यापारियों को पहुंचाने जा रहा था।

11 हजार में नागपुर से मथुरा पहुंचानी थी चांदी

राहुल के अनुसार, मथुरा के कुछ व्यापारियों के कहने पर वह नागपुर चांदी लेने गया था। माल सुरक्षित पहुंचाने के पर उसे 11 हजार रुपये मिलना थे। उसे कुछ नहीं पता था कि बोरियों में क्या है और उसकी क्या कीमत है। चांदी की सिल्लियों को गत्तों में पैक किया गया था, जिस पर छह व्यापारियों के नाम भी लिखे हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *