मुंबई। शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के धारावी दौरे की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी धारावी में कांग्रेस नेता के तौर पर नहीं, बल्कि “यूट्यूबर” बनकर पहुंचे थे। राहुल गांधी 6 मार्च को धारावी में लेदर इंडस्ट्री के कारीगरों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कारीगरों से उनकी परेशानियों के बारे में बातचीत की थी।
निरुपम ने राहुल के दौरे को पॉलिटिकल स्टंट बताते हुए कहा, “राहुल ने धारावी में सिर्फ वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए दौरा किया। मुंबई कांग्रेस की हालत खराब है, पार्टी के पास न वोट हैं, न पैसे। कांग्रेस दफ्तर महीनों से किराया नहीं चुका पाया और 5 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है, लेकिन राहुल गांधी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
राहुल गांधी के धारावी दौरे के दौरान, वह चमार स्टूडियो भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने डिज़ाइनर सुधीर राजभर और उनकी टीम से मुलाकात की। राहुल ने इस दौरान दलित और वंचित समुदायों को बड़े बाजारों तक पहुंचने में आने वाली चुनौतियों पर बात की और कहा कि सुधीर राजभर की कहानी लाखों दलित युवाओं की जिंदगी को दर्शाती है, जो मेहनती हैं लेकिन सही मौके नहीं मिलते। राहुल गांधी ने कारीगरों से भी बातचीत की और उन्हें लेदर से बने प्रोडक्ट गिफ्ट किए।