अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: मुख्यमंत्री साय आज जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज 8 मार्च को रायपुर के स्साइंस कॉलेज मैदान में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अध्यक्षता करेंगे।

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक और रायपुर महापौर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त का भुगतान करेंगे। यह योजना एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है।

महतारी वंदन योजना का भुगतान

महतारी वंदन योजना के तहत अब तक 12 किश्तों में प्रदेश की माताओं-बहनों को 7,838 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए “सम्मान सुविधा प्रणाली” का शुभारंभ भी करेंगे, जिससे इन कर्मचारियों को डिजिटल और केंद्रीकृत प्रणाली के माध्यम से मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

नई प्रणाली का लाभ

इस नई प्रणाली में फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की उपस्थिति दर्ज होगी, जिसके आधार पर उन्हें सीधे राज्य सरकार से मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *