रांची। झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस के मुताबिक, अमन साहू को छत्तीसगढ़ जेल से रिमांड पर लाया जा रहा था।
इस दौरान पलामू जिले में पुलिस की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद अमन साहू ने पुलिस से भागने की कोशिश की और पुलिस की बंदूक छीन कर फायर कर दिया। इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन साहू को मुठभेड़ में मार गिराया।
रायपुर से लेकर निकले थे अफसर
रायपुर की जेल से गैंग ऑपरेट करके झारखंड में गोली चलवाने वाले गैंगस्टर अमन साव अब झारखंड पुलिस की कस्टडी में है। झारखंड पुलिस आरोपी को रायपुर से लेकर रवाना हो गई है।
गैंगस्टर साव पर आरोप है, कि उसने रायपुर जेल में बैठकर अपने गुर्गो को आदेश दिया और काेयला कारोबारी पर हमला हो गया। झारखंड पुलिस आरोपी से केस में पूछताछ करने के लिए से वहां लेकर गई है। बहराल आरोपी रायपुर के कारोबारी को धमकाने के आरोप में जेल में बंद था। रायपुर पुलिस आरोपी को आने वाले दिनों में दोबारा कस्टडी में लेगी।