छत्तीसगढ़ में 12 साल बाद नए सब-इंस्पेक्टर की बैच, 840 कैंडिडेट्स को मिली नियुक्ति

छत्तीसगढ़, सब-इंस्पेक्टर, नियुक्ति पत्र, पुलिस बल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,Chhattisgarh, Sub-Inspector, Appointment Letter, Police Force, Chief Minister Vishnudev Sai

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 12 साल बाद सब-इंस्पेक्टर (SI) की नई बैच का गठन हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी में आयोजित कार्यक्रम में 840 चयनित एसआई को नियुक्ति पत्र सौंपे।

सीएम ने पुलिस बल को और सशक्त बनाने के लिए सरकार के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं है, बल्कि समाज में सुरक्षा, विश्वास और शांति बनाए रखना भी है। मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त अधिकारियों से कहा कि वे अपनी वर्दी का सम्मान करें और जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

गृहमंत्री और डीजीपी के संदेश

उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस बल के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने एसआई भर्ती के दौरान हुए प्रदर्शनों का भी जिक्र किया, जब अभ्यर्थी मुख्यमंत्री के घर के बाहर बैठे थे।

पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम ने कहा कि वर्दी केवल रौब दिखाने के लिए नहीं है, बल्कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने अधिकारियों से अनुशासन, ईमानदारी और जनता के प्रति संवेदनशील बने रहने की अपील की।

महिला थानों का उद्घाटन

  • जशपुर
  • रायगढ़
  • जगदलपुर
  • दंतेवाड़ा

तकनीकी उन्नयन और प्रशिक्षण कार्यक्रम से अपडेट होंगे पुलिसकर्मी

सीएम ने पुलिस बल को आधुनिक बनाने के लिए नई योजनाओं का ऐलान किया। इसमें तकनीकी उन्नयन, अत्याधुनिक हथियारों और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा, ताकि पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ सके। कार्यक्रम में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *