BJP के मंत्री ने रंग से परहेज करने वालों को देश छोड़ने की सलाह, बयान ने पकड़ा तूल

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने बुधवार को गोरखपुर में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि जिन्हें रंगों से परहेज है, वे घर में ही क्यों रहें, उन्हें देश छोड़कर जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि रंगों से धर्म भ्रष्ट होता है, वे खुद रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं और रंगों का सबसे ज्यादा व्यापार करते हैं। उन्होंने इन लोगों से सवाल किया कि अगर रंगों से धर्म नष्ट होता है, तो वे रंग-बिरंगे कपड़े क्यों पहनते हैं और इस व्यापार में शामिल हैं। संजय निषाद ने गोरखपुर में होली मिलन कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया, जिसमें उनका इशारा मुस्लिम समुदाय की ओर था। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नेता गले मिलने के त्योहारों को नकारने का प्रयास करते हैं और समाज में जहर घोलने की कोशिश करते हैं।

संजय निषाद ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष लोगों की गरीबी बढ़ाता है, जबकि वे अपनी सरकार में लोगों को मकान, अनाज और मुफ्त इलाज जैसी सुविधाएं दे रहे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को भी होली की बधाई दी और उनके घर मिठाई भेजी, हालांकि वह विदेश में थे।

संभल सीओ का बयान

इससे पहले संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जो लोग रंग से परहेज करते हैं, उन्हें घर में नमाज पढ़नी चाहिए। उनका यह बयान विवादों में घिर गया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका समर्थन किया था।

इस बीच, भाजपा के दो अन्य नेताओं ने भी होली पर अपने बयान दिए, जिसमें एक नेता ने सफेद टोपी वालों को तिरपाल पहनने की सलाह दी और दूसरे ने मुसलमानों के लिए अस्पतालों में अलग वार्ड की मांग की। इस बार होली रमजान के जुमे के दिन मनाई जाएगी, जिसके चलते पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। डीजीपी ने भी संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *