अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में पालडी क्षेत्र में एक स्टॉक मार्केट संचालक के बंद पड़े फ्लैट से 100 किलो सोना, बड़ी मात्रा में आभूषण और नकदी बरामद की गई है। यह छापेमारी डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने संयुक्त रूप से की। अधिकारियों को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
सोमवार (17 मार्च) को लगभग 25 अधिकारियों ने फ्लैट नंबर 104, आविष्कार अपार्टमेंट में छापा मारा। फ्लैट के मालिक महेंद्र शाह और मेघ शाह बताए जा रहे हैं। टीम को एक बक्सा मिला, जिसे खोलने पर भारी मात्रा में सोना और नकदी मिली।
जांच में 95.5 किलो सोने के बिस्किट, कुछ आभूषण और 60 से 70 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। इस सोने और नकदी की बाजार में कीमत लगभग 83 से 85 करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है। छापे के दौरान नोटों की गिनती के लिए मशीनें और सोने के बिस्किटों को तौलने के लिए इलेक्ट्रिक तराजू का इस्तेमाल किया गया। अब अधिकारियों की टीम स्टॉक मार्केट ब्रोकर से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में सोना कहाँ से आया।