ओडिशा में ओले गिरे, 2 की मौत: आज 17 राज्यों में बारिश की संभावना

Heavy rain alert in 16 states of the country, weather changed in many areas

 दिल्ली।ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग जगहों पर बारिश, आंधी और बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 67 लोग घायल हुए और 600 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग के मुताबिक, आज 17 राज्यों में बारिश की संभावना है, जिनमें बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल और नॉर्थ ईस्ट के राज्य शामिल हैं।

मौसम विभाग ने यह भी कहा कि अगले 24 घंटों में ओडिशा के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ ओले और बिजली गिरने की संभावना है। बालासोर, भद्रक और जाजपुर जैसे जिलों में भारी बारिश और तूफान भी आ सकते हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 2025 में भारत में हीटवेव की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत आने वाले वर्षों में एक्स्ट्रीम हीटवेव का सामना करने के लिए तैयार नहीं है, और इससे अधिक मौतों का खतरा हो सकता है।

राज्यों में मौसम का हाल 

  • राजस्थान: 25 मार्च से मौसम बदलने का अनुमान है, तापमान बढ़ सकता है।
  • मध्यप्रदेश: ओले और बारिश का दौर थमेगा, पारा बढ़ने की संभावना है।
  • उत्तर प्रदेश: 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं चल सकती हैं।
  • पंजाब-चंडीगढ़: तापमान में बढ़ोतरी, अगले सप्ताह शुष्क मौसम रहने की संभावना।
  • हिमाचल प्रदेश: 26 मार्च तक मौसम साफ रहेगा, बर्फबारी की संभावना।
  • छत्तीसगढ़: रायपुर और दुर्ग में बारिश, बस्तर संभाग में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना।
  • बिहार: 35 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओला और बिजली गिरने की आशंका।
  • हरियाणा: सिरसा सबसे गर्म जिला, तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *