सुकमा में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, एसपी के सामने डाले हथियार

बीजापुर, नक्सली हमला, शिक्षा दूत हत्या, विनोद मडे, पुलिस मुखबिरी, फरसेगढ़ थाना, Bijapur, Naxalite attack, education messenger murder, Vinod Made, police informer, Farsegarh police station,

सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी आ गई है। जवानों की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों में डर फैल गया है और अब वे मुख्य धारा में लौट रहे हैं। इसी कड़ी में सुकमा जिले में 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

जानकारी के अनुसार, इन 9 नक्सलियों में 6 महिला नक्सली भी शामिल हैं। ये सभी 26 लाख के इनामी नक्सली थे और उन्होंने एसपी और CRPF अधिकारियों के सामने अपने हथियार डाले। इनमें से एक सक्रिय नक्सली भी था जो बटालियन में शामिल था। सरेंडर करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *