महादेव सट्‌टा मामले में चार राज्यों में रेड, 60 ठिकानों पर अफसर कर रहे जांच

Thunderstorms and rain in 6 states, heat wave likely in 2 states

दिल्ली। महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़, दिल्ली, भोपाल और कोलकाता में 60 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में कई राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

सीबीआई ने इस घोटाले में संदिग्ध लोगों से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं और जांच जारी है। सीबीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह छापेमारी महादेव बुक के अवैध संचालन से जुड़ी हुई है, जो रवि उप्पल और सौरभ चंद्रकर द्वारा चलाया जाता है, जो फिलहाल दुबई में रह रहे हैं। जांच में यह बात सामने आई कि इन प्रमोटरों ने अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क को चलाने के लिए कई लोक सेवकों को भारी रकम दी थी।

छत्तीसगढ़ में दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी

सीबीआई की टीम ने आज तड़के रायपुर और भिलाई सहित छत्तीसगढ़ के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। जिन प्रमुख लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, सीएम सचिवालय में उप सचिव रही सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव समेत एक दर्जन से ज्यादा पुलिस अधिकारी शामिल है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *