‘सिकंदर’ को प्रमोट करने के दौरान बोले सलमान, फिल्म रीलिज के साथ नहीं चाहिए विवाद

Salman Khan, Sikandar movie, Controversy, Trailer, Movie release, Fans expectations,

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, जिनकी जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस के लिए वो मशहूर हैं, अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म का प्रमोशन करते हुए सलमान ने कई पहलुओं पर खुलकर बात की, जिनमें विवाद और फैंस की उम्मीदें भी शामिल थीं।

मीडिया से बात करते हुए, सलमान से पूछा गया कि क्या हर फिल्म की रिलीज़ के साथ विवाद एक ट्रेंड बन गया है। इस पर सलमान ने कहा कि हमको कोई विवाद. बहुत सारे विवादों से गुजर चुके हैं हम. हमको नहीं चाहिए कोई विवाद।” सलमान ने आगे कहा, “और मुझे नहीं लगता कि विवाद किसी फिल्म को हिट बनाते हैं। हमने देखा है कि कभी-कभी फिल्म की रिलीज़ ही विवादों के कारण देरी से होती है, जैसे कि शुक्रवार से मंगलवार तक।”सलमान ने यह भी कहा, “अभी भी वक्त है भाई. 3-4 दिन निकल जाने दो और फिल्म रिलीज हो जाने दो, उसके बाद भी कोई विवाद नहीं चाहिए।”

फिल्म ट्रेलर से कहीं ज्यादा खास: सलमान

‘सिकंदर’ से फैंस क्या उम्मीद कर सकते हैं, इस पर सलमान ने कहा कि फिल्म ट्रेलर से कहीं ज्यादा खास है। उन्होंने कहा, “यह तो सिर्फ 3.5 मिनट का ट्रेलर है। जब आप 2 घंटे 25 मिनट की फिल्म देखेंगे, तो आपको समझ आएगा कि यह ट्रेलर कुछ भी नहीं था। हम ट्रेलर में सब कुछ नहीं दिखा सकते। फिल्म में बहुत सारी बातें हैं जो आपको पसंद आएंगी… एक्शन फिल्म के लिए इमोशंस बहुत जरूरी हैं।”

फिल्म निर्माता और उनके पिता सलीम खान के ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद रहने को लेकर सलमान ने कहा, “जो प्यार और सम्मान उन्होंने कमाया है, वह आज भी कायम है। जब मैं ट्रेलर लॉन्च के लिए घर से निकला, तो उन्होंने मुझसे कहा कि वह भी मेरे साथ जाएंगे। हमारे परिवार के हर सदस्य ने पापा से पूछा कि आपको क्या हो गया है? जब वह वहां पहुंचे, तो 8-10 सीढ़ियाँ चढ़कर पीछे बैठने पहुंचे। वह प्रेस का रिएक्शन देखना चाहते थे।” फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास ने किया है, जो तमिल और हिंदी के कई ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे ‘गजनी’ और ‘ठुप्पाकी’ के लिए जाने जाते हैं। साजिद नाडियावाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है, जो सलमान खान के साथ 2014 की ब्लॉकबस्टर ‘किक’ के बाद उनकी दोबारा जॉइंट प्रोजेक्ट है। ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *