प्रधानमंत्री मोदी ने RSS मुख्यालय में हेडगेवार और गोलवलकर को दी श्रद्धांजलि

PM Modi to launch new agriculture schemes worth ₹35,440 crore

नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय “केशव कुंज” पहुंचे। यहां उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर RSS प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ थे।

PM मोदी और मोहन भागवत ने RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद, पीएम मोदी दीक्षाभूमि पहुंचे, जहां उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। दीक्षाभूमि RSS मुख्यालय के नजदीक स्थित है, और यहां डॉ. अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था। यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री RSS मुख्यालय का दौरा कर रहा है। पीएम मोदी ने आखिरी बार 2013 में यहां दौरा किया था, जब वे लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे थे।

मोदी ने संघ के कार्यालय में होने वाले हिंदू नववर्ष कार्यक्रम में भाग लिया और संभवत: इसे संबोधित भी करेंगे। इसके बाद, वे माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *