रामनवमी पर देशभर में हाईअलर्ट, 8 राज्यों में सुरक्षा बढ़ाई गई

 दिल्ली।आज देशभर में रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है। इस दौरान कई राज्यों में शोभा यात्रा और जुलूस निकाले जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर, प्रशासन ने आठ राज्यों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा समेत 10 जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राज्य में 5,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। भाजपा ने कोलकाता में बाइक रैली निकाली और शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी।

जयपुर और टोंक के कुछ इलाके संवेदनशील माने जा रहे हैं, यहां पुलिस हाई अलर्ट पर है। मुंबई में 11,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि झारखंड में रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर और गिरिडीह जिलों में CRPF और 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मध्य प्रदेश के इंदौर और खंडवा में विवाद की स्थिति बन सकती है, इस कारण यहां 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं, अहमदाबाद में संवेदनशील स्थानों पर 14,000 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और 1,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इन कदमों का उद्देश्य रामनवमी के अवसर पर किसी भी तरह की हिंसा या अव्यवस्था से बचना है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *