कांग्रेस का 84वां अधिवेशन अहमदाबाद में शुरू, राहुल और सोनिया पहुंचेंगे

congress

अहमदाबाद। कांग्रेस पार्टी का 84वां अधिवेशन आज (8 अप्रैल) से अहमदाबाद में शुरू हो रहा है। यह अधिवेशन दो दिन (8 और 9 अप्रैल) चलेगा और खास बात यह है कि 64 साल बाद गुजरात में कांग्रेस पार्टी यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आखिरी बार 1961 में भावनगर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी आज सुबह करीब 10 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे।

वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद, वे शाम को साबरमती आश्रम भी जाएंगे। प्रियंका गांधी अभी अहमदाबाद नहीं पहुंची हैं। वहीं, आज 80 से ज्यादा कांग्रेस नेता चार्टर्ड प्लेनों से अहमदाबाद पहुंचेंगे। कांग्रेस का यह अधिवेशन सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में CWC की बैठक से शुरू होगा। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य अहम नेता शामिल होंगे। 9 अप्रैल को मुख्य अधिवेशन साबरमती रिवर फ्रंट पर होगा, जिसमें देशभर से 1700 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। अधिवेशन की थीम है, “न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, और संघर्ष।”

इस अधिवेशन के जरिए कांग्रेस पार्टी गुजरात में अपने संगठन को और मजबूत करने का लक्ष्य रख रही है, साथ ही 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। इस साल महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे हो रहे हैं, और सरदार पटेल की 150वीं जयंती भी है। दोनों महान नेता गुजरात से थे, इसलिए पार्टी ने इस अधिवेशन को यहां आयोजित करने का फैसला किया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *