राइस मिल में भीषण आग, 50 लाख का बारदाना जलकर खाक

Massive fire in Balodabazar rice mill, sacks worth 50 lakh burnt to ashes

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बुधवार को एक राइस मिल में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। सिमगा थाना क्षेत्र के चंदेरी गांव स्थित MA फूड प्रॉडक्ट्स राइस मिल में लगी आग में करीब 2.25 लाख बारदाने जलकर राख हो गए, जिससे लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

घटना के समय मिल संचालक अजय सचदेवा राइस मिल के ऑफिस में अकेले थे। तभी अचानक स्टोर एरिया से धुआं उठने लगा। बाहर से गुजर रहे राहगीरों ने जब तेज धुआं देखा तो उन्होंने मिल में जाकर संचालक को सूचना दी और फौरन पुलिस व फायर ब्रिगेड को खबर की गई। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर तैनात हैं और बीते 6 घंटे से आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बारदाना, प्लास्टिक व अन्य ज्वलनशील सामग्री के चलते आग बेहद तेजी से फैली।

1 करोड़ तक के नुकसान का अनुमान

मिल संचालक अजय सचदेवा ने बताया कि सिर्फ बारदाना ही नहीं, कई अन्य जरूरी सामान भी इस आग की चपेट में आ गए हैं। फिलहाल उनका अनुमान है कि कुल नुकसान लगभग 1 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। आग किस वजह से लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग लगने के बाद राइस मिल से उठता घना धुआं आसपास के इलाके में फैल गया। स्थानीय लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ राइस मिल के बाहर जुट गई। सिगमा SDM अंशुल वर्मा ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने में लगी है। अब तक किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है और सटीक नुकसान का आंकलन रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *