24 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट: हिमाचल में तूफान से तबाही, राजस्थान में पारा 45° पार, यूपी में 13 मौतें

Chhattisgarh, Bilaspur, Ambikapur, cold wave, weather change, temperature drop, winter season, IMD forecast, Raipur, tourism, North Chhattisgarh

दिल्ली। देश के कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लगातार दूसरे दिन 24 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत के यूपी, बिहार, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में तेज हवाएं, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, पश्चिम भारत के राजस्थान और मध्यप्रदेश में लू और तापमान में उछाल देखने को मिला।

उत्तर प्रदेश में 13 की मौत

यूपी में गुरुवार को भारी बारिश और आंधी-तूफान ने कहर बरपाया। बीते 24 घंटों में 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें से अयोध्या में 6, बाराबंकी में 5, अमेठी और बस्ती में 1-1 मौत दर्ज की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में उतरने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। आज राज्य के 37 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में तूफान सैकड़ों पेड़ उखड़े

बुधवार रात हिमाचल प्रदेश में आए तूफान ने भारी तबाही मचाई। 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आई हवाओं ने कई घरों की छतें उड़ा दीं, पेड़ उखड़ गए और बिजली की लाइनें टूट गईं, जिससे कई इलाकों में अंधेरा छा गया।  चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल-स्पीति में ऑरेंज अलर्ट है। IMD ने आगामी 48 घंटे में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी दी है। इससे सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है और खेतों में लगे हेल नेट तक फट गए हैं। प्रदेश में सामान्य से 232% अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई  जहां औसतन 3.4 मिमी होनी चाहिए थी, वहां 11.3 मिमी बारिश दर्ज हुई।

राजस्थान में लू की चेतावनी

राजस्थान के बीकानेर में 45.1°C और बाड़मेर में 45°C तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज 9 जिलों में लू और धूलभरी आंधी की चेतावनी दी है। हालांकि, 19 अप्रैल से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट की संभावना है। वहीं मध्य प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन सहित 20 शहरों में दिन का तापमान 40°C के पार चला गया है। लोगों को दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

बिहार में बारिश की संभावना

बिहार में आज 23 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 में यलो अलर्ट है। हवाएं 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है। वहीं हरियाणा के 6 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट है, जबकि पंजाब के 13 जिलों में तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है। बठिंडा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। शनिवार को भी यलो अलर्ट जारी है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश की चेतावनी

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी राज्यों में तेज तूफान और बारिश से सेब, गेहूं और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई राज्यों में बिजली आपूर्ति ठप, सड़कों पर पेड़ गिरे और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *