अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ फिर विरोध: “महाभियोग लाओ, ट्रंप को हटाओ” के नारे गूंजे

न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन हुआ है। यह दो हफ्तों में दूसरी बार है जब लोग सड़कों पर उतरकर ट्रंप की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ट्रंप लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। वे आप्रवासियों के साथ गलत व्यवहार, ट्रांसजेंडर अधिकारों में कटौती, और सरकारी सेवाओं में छंटनी का विरोध कर रहे हैं। ट्रंप पर लोकतांत्रिक और नागरिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप है।

इन इलाको में हुआ प्रदर्शन

  • डेनवर: सैकड़ों लोग कोलोराडो स्टेट कैपिटल के सामने जुटे।
  • पोर्टलैंड (ओरेगन): हजारों लोगों ने मार्च किया।
  • सैन फ्रांसिस्को: लोग समुद्र तट पर इकट्ठा हुए, बैनर लेकर ट्रंप के खिलाफ नारे लगाए।
  • अलास्का, न्यूयॉर्क, मैनहट्टन, साउथ कैरोलिना: कई जगहों पर प्रदर्शन और रैलियां हुईं।

पोस्टर लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान अपनी मांग को रखने के लिए पोस्टरों का इस्तेमाल किया। पोस्टरों में महाभियोग लगाओ, ट्रंप को हटाओ, “कोई राजा नहीं”, “अत्याचार का विरोध करो”, “हमारे देश में नफरत नहीं, डर नहीं, ICE नहीं” जैसे नारे लिो हुए थे। कुछ प्रदर्शनकारियों ने टेस्ला डीलरशिप के बाहर प्रदर्शन किया। एलन मस्क, जो ट्रंप के करीबी माने जाते हैं, को भी सरकारी छंटनी और फैसलों का ज़िम्मेदार माना गया। बोस्टन के एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “ट्रंप अमेरिका को पुलिस राज्य बनाना चाहते हैं। अब वक्त है कि उनका फासीवादी शासन खत्म किया जाए।”

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *