ऑरलैंडो एयरपोर्ट पर हादसा, सभी 282 यात्री सुरक्षित निकाले गए
फ्लोरिडा। अमेरिका के ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई। फ्लाइट में 282 यात्री सवार थे, जिन्हें इमरजेंसी स्लाइड्स के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
अमेरिकी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार विमान अटलांटा के लिए उड़ान भरने वाला था। जैसे ही फ्लाइट रनवे की ओर बढ़ी, उसके दो इंजनों में से एक में आग लग गई। FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
एयरलाइन ने जारी किया बयान
डेल्टा एयरलाइंस ने कहा कि क्रू ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत यात्रियों को बाहर निकाला। एयरलाइन ने यात्रियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। जिन यात्रियों की फ्लाइट थी, उन्हें अब दूसरे विमानों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। जिस विमान में आग लगी, उसकी तकनीकी जांच की जा रही है। एयरलाइन की रखरखाव टीम विमान की पूरी जांच करेगी।