महादेव सट्टेबाजी: 3 करोड़ कैश जब्त, 576 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

Mahadev betting: Rs 3 crore cash seized, property worth Rs 576 crore frozen

रायपुर | छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर में छापेमारी की और 576 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति फ्रीज की है।

इसमें से 3.29 करोड़ रुपए नकद बरामद किए और कई जरूरी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए है। आपको बता दे, कि ईडी की जांच में पता चला है कि सट्टेबाजी से कमाया गया पैसा हवाला के जरिए दिल्ली भेजा गया। पैसा मॉरीशस और दुबई के फर्जी इन्वेस्टर्स के जरिए भारत के शेयर बाजार में लगाया गया है। इससे छोटे और मझोले कंपनियों के शेयरों की कीमतों में गैरकानूनी तरीके से उतार-चढ़ाव किया गया।

ईडी का कहना है कि इस नेटवर्क का कुछ दिल्ली के नेताओं से कनेक्शन है। इन नेताओं पर भी अब जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांचों में से एक है। इसमें सट्टा, हवाला, विदेशी निवेश और शेयर बाजार के दुरुपयोग सभी शामिल हैं।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *