हसदेव नदी में बांस की नाव पलटी, मंत्री के सुरक्षाकर्मी और नेता गिरे पानी में, बड़ा हादसा टला

हसदेव नदी में बांस की नाव पलटी, मंत्री के सुरक्षाकर्मी और नेता गिरे पानी में, बड़ा हादसा टला

मनेंद्रगढ़। जिले से गुजरने वाली हसदेव नदी में शनिवार को बांस से बनी नाव (बम्बू राफ्टिंग) का संतुलन बिगड़ गया। इस हादसे में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के सुरक्षाकर्मी और कुछ भाजपा नेता पानी में गिर गए।

राहत की बात यह रही कि पानी कम था, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ। वन विभाग ने शनिवार को ही हसदेव नदी में बम्बू राफ्टिंग की शुरुआत की थी। इस मौके पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, DFO मनीष कश्यप, और कई स्थानीय नेता मौजूद थे। सभी बांस की नाव पर सवार होकर नदी का भ्रमण कर रहे थे।

नाव का संतुलन बिगड़ा, कई लोग गिरे

भ्रमण के दौरान अचानक एक नाव का संतुलन बिगड़ गया। इससे भाजपा नेता राहुल सिंह और एक सुरक्षाकर्मी नदी में गिर गए। युवा नेता सभाजीत यादव नाव के पलटने से बांस में फंस गए, जबकि नेता धर्मेंद्र पटवा समय रहते कूदकर बाहर निकल गए। चूंकि नदी में पानी कम था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने राहत की सांस ली है। घटना के बाद राफ्टिंग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *