पेट्रोलिंग गाड़ी से आर्म्स एक्ट के आरोपी ने लगाई छलांग

Arms Act accused jumps from patrolling vehicle

दिल्ली। दिल्ली के कापसहेड़ा थाना क्षेत्र में दो युवकों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था। पुलिस दोनों को पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए वसंत कुंज थाने के लॉकअप में ले जा रही थी। लेकिन रास्ते में एक हैरान करने वाली घटना हो गई।

पुलिस के अनुसार, जब वाहन वसंत कुंज इलाके में एक फ्लाईओवर से गुजर रहा था, तभी दोनों आरोपियों ने अचानक गाड़ी से छलांग लगा दी और फ्लाईओवर से नीचे कूद गए। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरा आरोपी घायल है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि उस समय वाहन की रफ्तार बहुत तेज नहीं थी, फिर भी आरोपियों ने इतनी बड़ी छलांग कैसे लगाई, यह जांच का विषय है। इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *