सीजफायर पर गरमाई सियासत: संसद का विशेष सत्र बुलाने कांग्रेस ने उठाई मांग

Politics heats up over ceasefire: Congress raises demand for calling a special session of Parliament

 दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद अब इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सचिन पायलट ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका की भूमिका पर चर्चा की जरूरत बताई है।

सचिन पायलट ने जताई चिंता, उठाए सवाल

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि सबसे पहले उन भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए जो हाल के दिनों में शहीद हुए हैं। उन्होंने सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए कहा कि भारत की सेना ने दिखा दिया है कि वो दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं में से एक है।

सचिन पायलट ने कहा कि ये बेहद हैरानी की बात है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने खुद सीजफायर की घोषणा की। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत सरकार अमेरिका की इस मध्यस्थता को स्वीकार करती है? उन्होंने ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए कहा कि इससे भारत-पाक मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण होता है, जो कि चिंता की बात है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस पूरे मसले पर सभी राजनीतिक दलों को साथ लाकर बहस होनी चाहिए। इसके लिए संसद का विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए। साथ ही 1994 में संसद द्वारा पास किए गए कश्मीर पर प्रस्ताव को दोहराना चाहिए।

सीजफायर के बाद भी बॉर्डर पर गोलीबारी

सचिन पायलट ने कहा कि सीजफायर के बाद भी सीमा पर गोलीबारी की खबरें आई हैं, जिससे सीजफायर की विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं। उन्होंने IMF की ओर से पाकिस्तान को दी जा रही मदद और अमेरिका की भूमिका को लेकर भी चिंता जताई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *