NH के डीजल चोर पुलिस गिरफ्त में

NH diesel thieves arrested by police

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों और टैंकरों से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई कोनी और हिर्री पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें गतौरी आरवी पेट्रोल पंप के सामने खड़े एक टैंकर से डीजल चोरी करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया डीजल भी जब्त किया है।

यह घटना 13 मई 2025 की रात की है, जब प्रार्थी शेख कलीमुद्दीन ने कोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके टैंकर से रात के समय स्कॉर्पियो वाहन में सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने लगभग 350 लीटर डीजल चोरी कर लिया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 32,000 रुपये है। शिकायत दर्ज होते ही कोनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को 19 मई को सूचना मिली कि एक सफेद रंग का पीकअप टैंकर क्षेत्र में घूम रहा है, जो संदेह के घेरे में है। पुलिस ने घेराबंदी कर उस वाहन को रोका और उसमें सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों, रमाकांत वर्मा और वीरेंद्र ध्रुव ने कबूल किया कि उन्होंने ही गतौरी पेट्रोल पंप के सामने खड़े टैंकर से डीजल चोरी किया था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का डीजल बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये दोनों आरोपी पहले भी डीजल चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं?  और इस तरह की चोरी उन्होंने और कहां-कहां की है? कोनी थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना जारी है। साथ ही थाना हिर्री में भी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह भी जांच कर रही है कि चोरी किया गया डीजल कहां और किन माध्यमों से बेचा जाता था। मामले में बड़ा खुलासा करने की बात बिलासपुर पुलिस के अधिकारी कह रहे है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *