दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित पोस्ट के बाद गिरफ्तारी को चुनौती देने वाले अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर की पीठ करेगी। प्रोफेसर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने 19 मई को मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ से मामले की तत्काल सुनवाई की अपील की थी।
18 मई को हुई थी गिरफ्तारी
प्रोफेसर अली खान को 18 मई को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के जरिए देश की संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालने का आरोप है। उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सोनीपत की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। पहले उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया और मंगलवार को 27 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गिरफ्तारी
प्रोफेसर ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध और असंवैधानिक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अली खान का कहना है कि उन्होंने कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया और उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन किया गया है। कोर्ट आज दोनों पक्षों की दलीलें सुनेगा।

