बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को तीन साल बाद इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी यश चावला लोगों से गूगल पे के माध्यम से पैसा लेकर ठगी करता था और फरार चल रहा था।
पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है, जहां प्रार्थी अविनाश साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि जून से अगस्त 2022 के बीच आरोपी ने शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 2 लाख 88 हजार रुपये गूगल पे से ट्रांसफर करवाए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की और आरोपी की लोकेशन खजराना, इंदौर में ट्रेस की। इसके बाद पुलिस टीम इंदौर रवाना हुई और दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। सीएसपी अक्षय प्रमोद साबद्रा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया और न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

