राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। 21 मई 1991 को एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। मात्र 40 वर्ष की आयु में उन्होंने देश की कमान संभाली थी। उनका दृष्टिकोण आधुनिक और तकनीकी प्रगति की ओर केंद्रित था। वे भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना करते थे और सूचना क्रांति की नींव रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस

राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाना और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है। इस दिन देशभर के सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक संस्थानों में आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई जाती है।

एकता और शांति का संदेश

इस दिन का मुख्य उद्देश्य है कि सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों को एकजुट कर शांति और सद्भावना को बढ़ावा दिया जाए। ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ हमें यह याद दिलाता है कि देश को हिंसा मुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए हर नागरिक को जागरूक और सतर्क रहना चाहिए।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *