छत्तीसगढ़ हज कमेटी चुनाव: कांग्रेस नेता इमरान खान बने अध्यक्ष, BJP समर्थित नेताओं ने किया विरोध

Chhattisgarh Haj Committee elections: Congress leader Imran Khan becomes president, BJP-supported leaders protest

रायपुर।  छत्तीसगढ़ हज कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस समर्थित इमरान खान ने जीत दर्ज की है। यह चुनाव मंगलवार को हुआ, जिसमें राजनीतिक मतभेद साफ नजर आए। इमरान खान अब आधिकारिक रूप से हज कमेटी के नए अध्यक्ष बन गए हैं। वे अकलतरा के निवासी हैं और लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) समर्थित नेताओं ने चुनाव का विरोध किया और वॉकआउट कर दिया। विरोध के बावजूद चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ी और कांग्रेस समर्थित इमरान खान ने बहुमत हासिल कर कमेटी की कमान संभाली। हज कमेटी में कुल 11 सदस्य हैं, जिनमें से 5 सदस्य पहले से ही कांग्रेस शासनकाल के हैं। हाल ही में मिर्जा एजाज बेग समेत 6 नए सदस्य BJP समर्थित पृष्ठभूमि से शामिल हुए थे। लेकिन चुनाव के दौरान भाजपा समर्थित सदस्य एकजुट नहीं हो पाए और यही असहमति कांग्रेस के पक्ष में गई। नतीजा यह हुआ कि इमरान खान को आसानी से बहुमत मिल गया।

इस चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल भी देखी गई। BJP समर्थित नेताओं ने चुनाव प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण बताया और इसका विरोध दर्ज किया, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ। इमरान खान के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस खेमे में उत्साह है। पार्टी इसे अल्पसंख्यक समुदाय में अपनी मजबूत पकड़ के संकेत के रूप में देख रही है। वहीं, भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *