मैं आपके गांव-घर का बेटा, प्रदेश को विकास की राह पर ले जाना मेरा संकल्प”: CM साय

जशपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने गृह जिले जशपुर के ग्राम दोकड़ा पहुंचे। उन्होंने समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की और हितग्राहियों से संवाद किया। उन्होंने कहा, “मैं आपके गांव-घर का बेटा हूँ, आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। प्रदेश को विकास की राह में ले जाना मेरा संकल्प है।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख मकानों को मंजूरी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिनके नाम सर्वे सूची में हैं, उन्हें निश्चित रूप से मकान मिलेगा। किसानों के लिए 3100 रु. प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, बोनस भुगतान, और भूमिहीनों को आर्थिक सहायता जैसे वादे पूरे किए गए हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए ‘महतारी वंदन योजना’ से महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की आर्थिक मदद दी जा रही है।

स्थानीय विकास कार्यों की घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने दोकड़ा में कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन, मिनी स्टेडियम, वनवासी कल्याण आश्रम और प्राचीन शिव मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार, डोरियामुड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण और पुराने मंगल भवन के नवीनीकरण की घोषणाएं कीं।

आवेदन निवारण और सामग्री वितरण

समाधान शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं से जुड़े पात्र हितग्राहियों को चाबी, राशन कार्ड, पेंशन पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, खेल किट और अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही, महिला समूहों को मुद्रा लोन के चेक भी सौंपे गए।

मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

मुख्यमंत्री ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लगातार प्रदेश के दूरदराज इलाकों में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और जहाँ भी कमियाँ मिलती हैं, उन्हें तुरंत दूर करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *