राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र शुक्ल का कार्यकाल पूरा, अफसरों ने दी विदाई

State Information Commissioner Narendra Shukla's term ends, officers bid him farewell

रायपुर। राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र शुक्ल को उनके कार्यकाल की पूर्णता पर आज राज्य सूचना आयोग की ओर से सादे किन्तु गरिमामय समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान को याद किया।

समारोह में राज्य सूचना आयुक्त आलोक चंद्रवंशी, आयोग के सचिव नीलम नामदेव एक्का, उप सचिव आभा तिवारी सहित आयोग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने श्री शुक्ल के कुशल नेतृत्व, निष्पक्ष कार्यशैली और सूचना के अधिकार कानून की पारदर्शिता को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की।

अपने कार्यकाल के दौरान श्री शुक्ल ने आयोग के कार्यों में गति और पारदर्शिता लाने पर जोर दिया। विदाई समारोह में उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल को प्रेरणादायी बताया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *