छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Father and son died due to lightning in Balrampur, Chhattisgarh, Durg district had the highest temperature

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में बुधवार को मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला। बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चौथी मौत MCB जिले में हुई। इसके अलावा कई मवेशी भी बिजली की चपेट में आकर मारे गए।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में अगले चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। विभाग ने बताया कि दो सक्रिय सिनॉप्टिक सिस्टम – एक द्रोणिका रेखा (मध्यप्रदेश और झारखंड के बीच) और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी – इस बदलाव के प्रमुख कारण हैं। राज्य के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। बुधवार को दुर्ग सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा (न्यूनतम तापमान 23.7°C)। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में हल्की बारिश और गरज-चमक देखने को मिली।

मौसम विभाग के अनुसार, गौरेला, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर सहित 10 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं कुछ अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। विशेषज्ञों ने द्रोणिका की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि यह वायुमंडलीय दबाव की एक रेखा होती है, जो नमी को आकर्षित करती है और वर्षा की अनुकूल परिस्थितियाँ बनाती है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *