नशे में धुत कार ड्राइवर ने तीन को रौंदा, एक की मौत

Drunk car driver ran over three people, one died

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने तीन राहगीरों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा शनिवार देर रात दर्रीघाट के पास हुआ। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सनत कुमार टंडन के रूप में हुई है, जो लाल खदान स्थित संतान नगर रोड का निवासी था। घायलों में सुरेश बरमन और विकास वर्मा शामिल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

रविवार सुबह गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर लाल खदान-संतान नगर रोड पर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने प्रशासन से 25 लाख रुपये मुआवजे और घायलों के समुचित इलाज की मांग की। लगभग ढाई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। बाद में प्रशासन द्वारा तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की सहमति के बाद जाम समाप्त हुआ।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ड्राइवर प्रणय जुनेजा शराब के नशे में था। कार से बीयर और शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। हादसे के वक्त कार में एक युवती भी सवार थी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *